सीतापुर। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की जल्द कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह मास्टर ट्रेनर नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित करके कक्षाएं संचालित करवाएंगे। इसको लेकर शासन ने 21 लाख रुपये का बजट जारी किया है।
आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब यह मास्टर ट्रेनर ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रत्येक विकासखंड से प्राथमिक से तीन व उच्च प्राथमिक विद्यालय से दो एआरपी चयनित किए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक से पांच एआरपी का पहले प्रशिक्षण होगा। उसके बाद बच्चों के लिए नोडल शिक्षक चुने जाएंगे। यह सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे। इन शिक्षकों को ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर तीन से 30 अक्तूबर के मध्य प्रशिक्षण देंगे।
बजट आवंटित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। जल्द ही प्रशिक्षण देकर कक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी। अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए