लखनऊ। प्रदेश में हाल ही में हुई लेखपाल भर्ती के तहत करीब 1921 खाली पदों पर अभ्यर्थियों ने भर्ती करने की मांग की है। अभ्यर्थी इसके लिए राजस्व परिषद कार्यालय पर धरना भी दे चुके हैं। अब उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201119_045844-edited.jpg)
अभ्यर्थियों ने कहा कि 8085 पदों पर हुई भर्ती में 6164 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। अभी 1581 ने ज्वाइन नहीं किया। इस तरह कुल 1921 पद अब भी खाली हैं। ऐसे में सरकार इन खाली पदों की प्रतीक्षा सूची जारी कर अभ्यर्थियों को तैनाती दे। ब्यूरो