लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान आशीष पटेल ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस दौरान प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कानपुर में शैक्षिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया बीते मार्च में पूरी हो चुकी है।
161