लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय चार दिसंबर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख (प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा एवं समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण) का आयोजन कर रहा है। इसके लिए सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन व छह के छात्रों को इसकी तैयारी कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने सैंपल पेपर तैयार करके विद्यालयों को भेजे हैं। साथ ही अगले हर शनिवार को कक्षा 3 व 6 के विद्यार्थियों को इससे अभ्यास कराने के निर्देश दिए हैं।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य, एडी बेसिक, बीएसए व बीईओ समेत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हर शनिवार को विद्यालयों का भ्रमण करें और छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट पर अभ्यास सुनिश्चित कराएं। इसके लिए कंपोजिट ग्रांट से प्रति विद्यालय 100 रुपये खर्च किए जा सकेंगे। प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को भी सर्वेक्षण से संबंधित प्रक्रिया बताएं।