मंझनपुर। कंपोजिट विद्यालय सयांरा मीठेपुर का सीडीओ ने बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। यहां शिक्षक तो – मौजूद मिले, लेकिन बच्चों को पढ़ना – लिखना नहीं आ रहा था।
गणित व हिंदी में ही छात्र उलझे रहे। – सीडीओ के सामान्य सवालों का भी आठवीं के छात्र जवाब नहीं दे सके। – आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में भी – लापरवाही मिली। सीडीओ बीएसए को – निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने का निर्देश – दिया है।
- भाजपा के एजेंडे में नौकरी नहीं : अखिलेश यादव
- अधिग्रहीत रहेंगे स्कूल कॉलेज तो कैसे होगी बोर्ड परीक्षा : हाईकोर्ट
- पुरानी पेंशन की बहाली ही स्व. राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि : विजय बंधु
- पॉलिटेक्निक के फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश 11 से
- शिक्षामित्र कल देंगे ज्ञापन
सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव सुबह – 10 बजे कंपोजिट विद्यालय सयांरा मीठेपुर पहुंचे। यहां कक्षा आठ में पंजीकृत 40 विद्यार्थियों में 15 मौजूद मिले। कक्षा सात में 40 बच्चों के सापेक्ष आठ और कक्षा छह में 30 के सापेक्ष मात्र 12 ही उपस्थित रहे। इसे लेकर सीडीओ ने नाराजगी जताई। सीडीओ ने बताया कि कक्षा आठ के बच्चे सामान्य प्रश्नों के जवाब तक नहीं दे सके। ऐसा प्रतीत होता है विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति ठीक नहीं है।
इसी कक्षा में गणित का एक प्रश्न हल कराया। मात्र एक छात्रा राधा ही सही उत्तर दे सकी। कक्षा दो में 31 बच्चे के सापेक्ष
मात्र 17 ही मौजूद मिले। इनको किताब पढ़ने को दी गई लेकिन कोई भी बच्चा सही से हिंदी की किताब नहीं पढ़ सका। इसके बाद परिसर की दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसमें प्रथम में 54 बच्चों के सापेक्ष 11 बच्चे उपस्थित मिले। दूसरे केंद्र में 50 बच्चों के सापेक्ष नौ बच्चे ही मिले।