मंझनपुर। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे समाज कल्याण विभाग के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में अब संविदा पर सेवानिवृत शिक्षक स्कूलों में तैनात होंगे। इनको सरकार की ओर से सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा। यह मानदेय इनकी पोस्ट के अनुसार होगा जिले में पांच समाज कल्यान विभाग के स्कूल है। इनमें छात्रों को शिक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधा निशुल्क दी जाती है। लंबे समय से
- नई टैक्स व्यवस्था v पुरानी टैक्स व्यवस्था
- New Tax Regime Calculator 2024-25 अब ₹7.80 लाख तक पर नहीं लगेगा टैक्स! समझिए Zero Tax का कैलकुलेशन
- छठे वेतन आयोग में महँगाई भत्ता 2006 से 2016 तक 10 वर्षों में 125% बढ़ गया था और सातवें में 9 साल मैं abhi तक मात्र 53% ही बढ़ा है 👇
- कुशीनगर जनपद के डीआईओएस बने श्री श्रवण कुमार
- ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही शिक्षिका रिटायर
स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में अब शासन ने स्कूलों में संविदा पर शिक्षक तैनात करने की
योजना बनाई है। नए सत्र से शिक्षकों की विद्यालय में कमी नहीं रहेगी। अभी पांच स्कूलों के लिए 100 शिक्षकों में 84 की तैनाती है। संविदा में तैनात टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) कक्षा छह से 10 तक पढ़ाते हैं।
इनको मानदेय के रूप में 34,125 रुपये और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) जो कक्षा 11 से 12 तक छात्रों को पढ़ाएंगे। इनको 35,700 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। संवाद
संविदा पर शिक्षकों की तैनाती की योजना है। शासनादेश का इंतजार है। इसकी चर्चा ऑनलाइन मीटिंग में हो चुकी है। नए सत्र से सेवानिवृत शिक्षकों को स्कूलों में तैनात
किया जाएगा। – दिलीप कुमार, समाज कल्याण अधिकारी