शाहजहांपुर के परिषदीय स्कूलों में हुई चेकिंग के दौरान, सीएल अवकाश पर गए अध्यापकों को बीईओ और डीसी ने पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शाया। इस पर बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया। बीईओ और डीसी की कार्रवाई के बाद, बीएसए ने अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन रोकने का आदेश दिया।
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, बुलंदशहर के आदेश 10/12/2024 को माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने स्थगित कर दिया है🙏 स्टे आर्डर देंखे⬇️
- समस्त BSA /AAO समग्र शिक्षा (प्रा० शिक्षा) तथा सभी DC समग्र शिक्षा कृपया ध्यान दें।
- Primary ka master: आठवें वेतन आयोग का जिले के 42 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
- Primary ka master: सिर पर गंभीर चोट लगने से गई शिक्षक की जान
- डीआईओएस के सामने शिक्षक भूल गए मर्यादा
- बाल विकास परियोजना का लिपिक घूस लेते धराया
- वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 की संरचना एवं प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संबंध में।
- विद्यांजलि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं समस्त परिषदीय विद्यालय ऑनबोर्ड कराने के सम्बन्ध में।
- वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के सम्बन्ध में।
- “परख” राष्ट्रीय सर्वेक्षण -2024 के संबंध में।
इससे नाराज शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर आदेश वापसी की मांग की। उनका कहना था कि सीएल अवकाश पर रहते हुए उन्हें पोर्टल पर अनुपस्थित कैसे दिखाया जा सकता है। शिक्षकों के विरोध के चलते बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा और उन्होंने घोषणा की कि सीएल पर गए शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन नहीं रोका जाएगा। बीएसए के पत्र जारी होने के बाद, अध्यापकों के बीच व्हाट्सएप ग्रुपों में विविध चर्चाएं शुरू हो गईं। शिक्षकों का मानना है कि कुछ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के प्रभाव के कारण बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा, जैसा कि पहले दूसरे संगठन के कहने पर हुआ था।