नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) छात्रों को लोकतांत्रिक भागीदारी और चुनावी साक्षरता का पाठ पढ़ाने जा रहा है। इसके लिए नौवीं से बारहवीं के छात्रों में नागरिक सहभागिता, लोकतांत्रिक भागीदारी और चुनावी साक्षरता को बढ़ाने के लिए आगामी 15 अक्तूबर से साक्षरता वेबिनार आयोजित किया जाएगा। वेबिनार का उद्देश्य छात्रों को चुनावी प्रक्रिया में जिम्मेदारियां, लोकतांत्रिक सिद्धांतों की गहरी समझ को बढ़ावा देना है।
- NIOS DEIED के लिए NCTE ने जारी किया गाइडलाइन, मान्यता संबंधी निर्देश दिए सभी राज्यों को
- मौनी अमावस्या की दृष्टिगत जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 28, 29 एवं 30 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित*
- उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (60244) की रनिंग 10 फरवरी से ही प्रस्तावित है💐
- मौनी अमावस्या स्नान तथा अयोध्या में आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालय 28 जनवरी से 5 फरवरी तक बंद किए गए
- Primary ka master: इस जिले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित, देखें आदेश
बोर्ड का मानना है कि इस वेबिनार से छात्रों में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सक्रिय नागरिकता की गहरी समझ को बढ़ावा
मिलेगा। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वे इस वेबिनार में छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयास करें।
एक घंटे के इस सत्र में उन्हें चुनावी साक्षरता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इससे छात्र भी चुनावी साक्षरता को लेकर जागरूक हो सकेंगे। बोर्ड की ओर से इसके लिए एक लिंक भी स्कूलों को भेजा गया है, जिसके माध्यम से छात्र इस वेबिनार का हिस्सा बन सकते हैं।