प्रतापगढ़। पढ़ाई करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है। मन में लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से कभी भी पढ़ाई शुरू की जा सकती है। जनपद ही नहीं, लखनऊ तक ए ग्रेड के अधिकारी इग्नू में दाखिला लेकर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
- NAT 2025 special: परख ऐप विशेष
- UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का कार्यक्रम हुआ जरी , देखें टाइम टेबल
- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर SC का बड़ा आदेश, 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हो
- Shikshak Sankul Meeting letter : माह नवम्बर, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- BSEB STET 2024 Result जारी✍️ पेपर 1 & 2 मे कुल इतने अभ्यर्थी हुए पास, रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
स्कूलों में रसोइयों के मानदेय और एमडीएम के कनवर्जन
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भी नौकरी के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा को कठिन मानने वाले लोगों के लिए नौकरी करने वाले अधिकारी और शिक्षक नजीर बने हुए हैं।
एमडीपीजी कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र का संचालन होता है। इस वर्ष से अध्ययन केंद्र को एमएससी इनवायरमेंट स्टडीज की मान्यता मिली है। प्रदेश में किसी भी अध्ययन केंद्र को एमएससी इनवायरमेंट स्टडीज की मान्यता नहीं मिली है।
जनपद स्थित एमडीपीजी कॉलेज में संचालित अध्ययन केंद्र को इनवायरमेंट स्टडीज की मान्यता मिली है। अध्ययन केंद्र के महत्व को
देखकर जनपद ही नहीं, प्रदेश के तमाम स्थानों के अधिकारी और शिक्षकों ने पढ़ाई भी शुरू कर दी है। अरूणांचल प्रदेश में सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल विनय सिंह इनवायरमेंट स्टडीज से एमएससी की पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षक अरूण तिवारी व शिक्षिका अवंतिका शुक्ला, माधवी सिंह, दीपाली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है।
वह इनवायरमेंट विषय से परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। लखनऊ के एक आईएएस अधिकारी इग्नू से अर्थशास्त्र विषय से परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। ड्यूटी से छुट्टी होने पर रात में अधिकारी और शिक्षक अध्ययन केंद्र से मिली पुस्तकों से पढ़ाई करते हैं। अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. अभिषेक ने बताया कि शिक्षकों के साथ ही अधिकारी भी पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं