रिठौरा। 2 अक्टूबर को अपने सह अध्यापक के साथ ध्वजारोहण करने जा रही हाफिजगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अध्यापिका को ट्रक चालक ने रौंद दिया। दुर्घटना में शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। वहीं शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बरेली के प्रेमनगर निवासी राखीरानी उम्र लगभग 45 वर्ष हाफिजगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका थी। बुधवार को वह कोहाड़ापीर निवासी अपने साथी शिक्षक प्रमोद सक्सेना के साथ स्कूटी से 2 अक्टूबर के पर्व पर ध्वजारोहण करने जा रही थीं। स्कूटी प्रमोद चला रहे थे और राखीरानी पीछे बैठी थी। रास्ते में पीलीभीत हाईवे पर राजश्री कालेज के पास एक ट्रक ने दोनो को स्कूटी समेत रौंद दिया। दुर्घटना में शिक्षिका राखीरानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिक्षक प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक प्रमोद को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रकचालक मौके से फरार हो गया है।
- वरिष्ठ शिक्षिका के चार्ज न लेने पर नोटिस👆🏻
- अभी तक बीएसए कार्यालय द्वारा पारस्परिक स्थानान्तरण का वेरिफिकेशन करने वाले जनपदों की सूची—
- निपुण भारत चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा के संबंध में
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण 🤝 आप दिए गए लिंक के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।👇
- चंदौली : एआरपी की काउंसलिंग के संबंध में।।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अब पोर्टल से, देखें
- स्कूल में शराब पीने वाले 2 शिक्षकों को किया निलंबित, देखें विडियो
- 🚆RRB NTPC (Graduate) Exam Date Out , देखें
- CBSE board result : 10 वीं 12वीं के नतीजे घोषित, देखें
- बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के सत्यापन की सुस्ती पर नाराज