माह अक्टूबर, 2024 के Key Performance Indicators (KPIs) के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया,
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण गतिविधियों/कियाकलापों के कियान्वयन, बेहतर समन्वयन, गैप एनालिसिस, सतत अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संबंध में प्रत्येक माह राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा Key Performance Indicators (KPIs) जनपदों को प्रेषित किया जाता है।
उक्त के संबंध में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों तथा निपुण भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों के अनुश्रवण के संबंध में माह अक्टूबर, 2024 में कियान्वित किये जाने वाले KPIs प्रेषित किये जा रहे हैं। अतः Key Performance Indicators (KPIs) के अनुसार कार्यों के समयबद्ध कियान्वयन हेतु उत्तरदायी अधिकारी/जिला समन्वयक तथा अन्य की सूची संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित KPIs को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त KPIs की प्रगति की समीक्षा मासिक बैठकों में अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जायेगी।
- सी0एम0 दर्पण डैशबोर्ड 2.0 पर जनपदों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक ग्रेडिंग के सम्बन्ध में।
- विद्यांजलि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विद्यालय ऑनबोर्ड कराने के सम्बन्ध में।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में।
- विज्ञप्ति / संशोधन जनपद अलीगढ़ के सभी विकास क्षेत्रों एवं नगर क्षेत्रों की सामान्य भविष्य निधि के समस्त अग्रिम एवं अन्तिम भुगतान में की गई लापरवाही एवं अनियमितता पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही गतिमान किये जाने की आदेश संख्या/तिथि, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नाम, वर्तमान तैनाती के जनपद का नाम एवं अनुशासनिक कार्यवाही की जांच हेतु नामित जांच अधिकारियो
- प्रदेश में द्वितीय चरण में चयनित 723 पी0एम0श्री0 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-1 से 5 के छात्र-छात्राओं के लिये (BaLA-Building as Learning Aid) बाला सम्बन्धी गतिविधियों को क्रियान्वित किये जाने हेतु धनराशि प्रेषण