माह अक्टूबर, 2024 के Key Performance Indicators (KPIs) के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया,
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण गतिविधियों/कियाकलापों के कियान्वयन, बेहतर समन्वयन, गैप एनालिसिस, सतत अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संबंध में प्रत्येक माह राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा Key Performance Indicators (KPIs) जनपदों को प्रेषित किया जाता है।
उक्त के संबंध में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों तथा निपुण भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों के अनुश्रवण के संबंध में माह अक्टूबर, 2024 में कियान्वित किये जाने वाले KPIs प्रेषित किये जा रहे हैं। अतः Key Performance Indicators (KPIs) के अनुसार कार्यों के समयबद्ध कियान्वयन हेतु उत्तरदायी अधिकारी/जिला समन्वयक तथा अन्य की सूची संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित KPIs को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त KPIs की प्रगति की समीक्षा मासिक बैठकों में अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जायेगी।
- द्वितीय सत्रीय परीक्षा 2025 कार्यकम: कक्षा 01 से 08 तक के लिए
- ARP चयन विज्ञप्ति
- Primary ka master: अनधिकृत रूप से अनुपस्थित अध्यापकों की सूची माह जनवरी 2025
- 25 जनवरी 2025, को 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के संबंध मे
- जनपद सहारनपुर से ops के लिए प्रेषित सूची में इन शिक्षक भर्ती के बैच को किया गया शामिल