माह अक्टूबर, 2024 के Key Performance Indicators (KPIs) के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया,
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण गतिविधियों/कियाकलापों के कियान्वयन, बेहतर समन्वयन, गैप एनालिसिस, सतत अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संबंध में प्रत्येक माह राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा Key Performance Indicators (KPIs) जनपदों को प्रेषित किया जाता है।
उक्त के संबंध में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों तथा निपुण भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों के अनुश्रवण के संबंध में माह अक्टूबर, 2024 में कियान्वित किये जाने वाले KPIs प्रेषित किये जा रहे हैं। अतः Key Performance Indicators (KPIs) के अनुसार कार्यों के समयबद्ध कियान्वयन हेतु उत्तरदायी अधिकारी/जिला समन्वयक तथा अन्य की सूची संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित KPIs को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त KPIs की प्रगति की समीक्षा मासिक बैठकों में अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जायेगी।
- Primary ka master: दो शिक्षकों ने किया शिक्षकों का ही शोषण, कर डाला यह काम
- उत्तर प्रदेश में आज होने वाले उपचुनाव में पुलिस बल वोटर आईडी नही चेक करेगी- निर्वाचन आयोग
- Check PPA PAYMENT STATUS REPORT | पीपीए ट्रांजेक्शन रिपोर्ट कैसे देखें जानें पूरी प्रक्रिया !!
- Know your Vendor Unique Code | वेंडर यूनीक कोड कैसे देखें??
- Add New Vendor error?? नया वेंडर जोड़ने के बाद एरर प्रदर्शित हो रही है?? अपनाएं यह तरीका