TG Distribution Guideline-2024-25 :कक्षा 1 से 5 की हिन्दी एवं गणित विषय की शिक्षक संदर्शिकाओं, शिक्षक डायरी तथा इंग्लिश ग्रामर बुक की आपूर्ति एवं वितरण के सम्बन्ध में।
- जनपद में ऑडिट के संबंध में , आदेश जारी
- जिले में कार्यरत रसोइयों से एमडीएम से सम्बन्धित कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिए जाने के संबंध में।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 एवं उत्तर प्रदेश आधनियम-2009 निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली-2011 के के अन्तर्गत प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में प्रबन्ध समिति पुर्नगठन के सम्बन्ध में
- प्रदेश के विभिन्न भर्ती आयोग / चयन बोर्ड के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाने के संबंध में।
- Pfms amount credited : SMC खातों में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में भेजी गयी धनराशि के उपभोग करने के सम्बन्ध में।