लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्तूबर के अंत तक जारी करें। रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से बढ़ाएं। परीक्षाओं की शुचिता हर हाल में सुनिश्चित हो। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को ्‘ई-पेंशन’ से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि हर पुलिस कार्मिक को समय पर पदोन्नति मिले, उनकी चरित्र पंजिका पर सही विवरण दर्ज हो, उनकी योग्यता और प्रतिभा के अनुरूप पदस्थापना मिले और सेवानिवृत्ति के समय देयकों का भुगतान समय से हो, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
- शिक्षकों को मिली नए वेतनमान की सौगात
- खेल किट में ‘खेल’ कर रहे परिषदीय स्कूलों के हेडमास्टर
- JOB : कस्तूरबा विद्यालयों में PGT शिक्षक बनने का मौका, मिलेगी हर माह इतनी सैलरी, देखें विज्ञप्ति
- फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया तो होगी कार्रवाई
- यू-ट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर मौजूद यूपी बोर्ड
मृतक आश्रितों के नियम बदलें अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी एडीजी से उनकी वर्तमान पदस्थापना अवधि में किए कार्यों, नवाचारों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मृतक आश्रितों के प्रकरण में आश्रित की आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाना चाहिए। शारीरिक परीक्षण क्ै नियम व्यावहारिक होने चाहिए। मृतक आश्रितों के प्रकरण का तय समय सीमा में निस्तारित कराएं। सीएम ने पुलिस कार्मिकों को आधुनिक उपकरण देने और प्रशिक्षण के लिए व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के भी निर्देश दिए हैं।
साइबर क्राइम पर करें जागरूक मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते समय के साथ साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। हमें हर स्तर पर सतर्क होना होगा। शिक्षक, उद्यमियों, व्यापारियों, चिकित्सकों सहित अलग-अलग वर्गों संग गोष्ठियां कर लोगों को सुरक्षा के तौर-तरीके बताएं।