मांडाः प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों को अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में मांडा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कई शिक्षक/शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने एक दिन का वेतन काटे जाने के लिए नोटिस जारी किया है।

- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
- समय से पहले छुट्टी पर रोका वेतन
- Primary ka master: साहब के लिए एसी, बच्चों को पंखा भी नहीं
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जिन अध्यापकों को वेतन काटे जाने का नोटिस जारी किया गया है, उसमें देवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक विजय शंकर, शिक्षा मित्र महिमा कुमारी, सहायक अध्यापक मुकेश चंद, आंधी प्राथमिक विद्यालय
• एक से 16 अक्टूबर तक कई विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
• अध्यापकों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश
के प्रधानाध्यापक राजेश्वरी प्रसाद सिंह, धनवाल गांव की शिक्षा मित्र सरिता पांडेय और पूनम पांडेय, बखार गांव की सहायक अध्यापिका रंजना बनारसी, पियरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अक्षय कुमार सिंह, अनुदेशक पवन कुमार, झरवनिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र शशि कला, सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार, संध्या राय, रीना मिश्रा, मेहा जागीर के सहायक अध्यापक सुभाष कुमार, बरहा कला की शिक्षामित्र नम्रता तिवारी शामिल
हैं। अध्यापकों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।