प्रयागराज। शिवकुटी पुलिस टीजीटी 2021 में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके को
ने गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर के मामले में दो साल से फरार चल रहा था। इस मामले में दो अन्य अभियुक्त भी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी बीरापुर बादी का पूरा, कमलानगर सोरांव का रहने वाला है। अगस्त 2021 में एसटीएफ ने शिवकुटी में सॉल्वर गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से ब्लूटूथ डिवाइस, ईयर बड, सैकड़ों प्रवेश पत्र, कार व 65 हजार नकद बरामद हुआ था। मार्च 2022 में आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया था। इस मामले में डीके, राहुल कनौजिया निवासी फूलपुर और संजय पटेल निवासी होलागढ़ को छोड़कर अन्य चार अभियुक्त जेल भेजे जा चुके थे।
- Retirement Age Increase 2024 रिटायरमेंट आयु में 2 वर्ष की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
- जिले की KGBV भर्ती 2024-25 की विज्ञप्ति हुई जारी, देखें
- समायोजन प्रक्रिया पर रोक 300 शिक्षकों को मिली राहत
- नई मुसीबत : सावधान ! वाट्सऐप पर अब डिजिटल शादी कार्ड से ठगी
- सिवान के एक स्कूल में मैडम और principal के बीच तृतीय विश्व युद्ध का practice! #Bihar उपर दीवार पर लिखा है अनुशासन ही देश को महान बनाता हैं 🤣
धर्मेंद्र की तलाश चल रही थी और शिवकुटी पुलिस ने सोमवार को उसे बड़गांव रोड सोरांव से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अन्य दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। ब्यूरो