प्रयागराज। शिवकुटी पुलिस टीजीटी 2021 में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके को
ने गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर के मामले में दो साल से फरार चल रहा था। इस मामले में दो अन्य अभियुक्त भी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी बीरापुर बादी का पूरा, कमलानगर सोरांव का रहने वाला है। अगस्त 2021 में एसटीएफ ने शिवकुटी में सॉल्वर गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से ब्लूटूथ डिवाइस, ईयर बड, सैकड़ों प्रवेश पत्र, कार व 65 हजार नकद बरामद हुआ था। मार्च 2022 में आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया था। इस मामले में डीके, राहुल कनौजिया निवासी फूलपुर और संजय पटेल निवासी होलागढ़ को छोड़कर अन्य चार अभियुक्त जेल भेजे जा चुके थे।
- शिक्षकों को मिली नए वेतनमान की सौगात
- खेल किट में ‘खेल’ कर रहे परिषदीय स्कूलों के हेडमास्टर
- JOB : कस्तूरबा विद्यालयों में PGT शिक्षक बनने का मौका, मिलेगी हर माह इतनी सैलरी, देखें विज्ञप्ति
- फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किया तो होगी कार्रवाई
- यू-ट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर मौजूद यूपी बोर्ड
धर्मेंद्र की तलाश चल रही थी और शिवकुटी पुलिस ने सोमवार को उसे बड़गांव रोड सोरांव से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अन्य दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। ब्यूरो