गाजियाबाद। एक म्यूजिकल एप पर एक अनजान युवक के साथ गाना गाने के बाद हुई दोस्ती तुलसी निकेतन की रहने वाली एक शिक्षिका को महंगी पड़ गई। शातिर ने दोस्ती के बाद शादी करने का झांसा दिया और फिर अलग-अलग बहाने बनाकर व समस्याओं में फंसने की बात कहकर मदद के नाम पर 69.42 लाख रुपये ठग लिए। शातिर आठ महीने से ठगी कर रहा था। मामले में शिक्षिका ने अक्तूबर में साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
तुलसी निकेतन की रहने वाली शिक्षिका कराओके नामक एप पर सक्रिय थीं। इस एप पर म्यूजिक के साथ गाना गाने वाली की लाइव परफॉर्मेंस होती है। फरवरी में उनकी दोस्ती एप पर एक युवक से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच उसने उन्हें शादी करने के जाल में फंसाया। बाद में उनसे शिक्षिका से रकम लेने के लिए कई बहाने बनाना शुरू कर दिया। पहले तो उसने मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात कहकर रकम ली बाद में बीमारी समेत अन्य परेशानी बताकर कई बार में 69.42 लाख रुपये आठ महीने में ले लिए।
- IMP : प्राचार्य DIET एवम् BSA – मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवम् शामली में 25 से 28 नवम्बर 2024 तक शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद, देखें 👇
- Primary ka master: डीएम ने दिया निर्देश, फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं
- PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक, चेक करें स्टेटस
- Primary ka master: निपुण भारत मिशन संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें और डाउनलोड करें
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदों को जारी लिमिट के सापेक्ष धनराशि व्यय करने के संबंध में।
शातिर ने अलग-अलग 23 खातों में रकम ट्रांसफर कराई। एक दिन जब आरोपी का फोन नहीं और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शातिर को ट्रेस करने के लिए टीम लगी हैं। जिन खातों में रकम गई है, उनकी जानकारी निकलवाई जा रही है।