लखनऊ, । अब उत्तर प्रदेश के 70 साल या इससे अधिक उम्र वालों को भी आयुष्मान वय वंदन कार्ड मिलेगा। यह कार्ड उन्हें सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की गारंटी देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धनवंतरि जयंती पर इसके शुभारंभ के साथ ही इस कार्ड के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। योजना का पहला कार्ड यूपी के देवरिया निवासी पंचानन शुक्ल को प्रधानमंत्री के हाथों मिला।
केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पाने के लिए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को सिर्फ आधार कार्ड के जरिए पंजीकरण कराना होगा। बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा दी दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बुजुर्गों को अब अपने इलाज के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा। बिना किसी सामाजिक या आर्थिक भेदभाव के 70 साल या उससे अधिक आयु वालों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्हें मिलने वाले कार्ड का नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड रखा गया है। इससे वे तमाम नये परिवार भी लाभांवित होंगे जो अभी प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना का हिस्सा नहीं हैं।
पंजीकरण के लिए ऐसे करें आवेदन इस योजना का लाभ पाने के लिए 70 साल वाले वरिष्ठ नागरिकों को beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड दर्ज करने के बाद उससे लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद उनके ई-केवाईसी के पंजीकरण के बाद वह अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों को योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। इसका लाभ भर्ती होने वाले मरीजों को ही मिलेगा।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक से प्रदेश को विकास कई कई महासौगातें दी, 10 प्रस्ताव मंजूर
- UP मौसम अपडेट: दिन की धूप में बढ़ी तपिश के बीच बिगड़ेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
- UPPCL: यूपी में बिजली की नई दरों का प्रस्ताव: सुबह होगी सस्ती, रात में पड़ेगी भारी, उपभोक्ताओं की बढ़ेगी चिंता
- महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, बरसीं सौगातें
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, बुलंदशहर के आदेश 10/12/2024 को माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने स्थगित कर दिया है🙏 स्टे आर्डर देंखे⬇️
योजना के तहत प्रदेश में 5784 अस्पताल पंजीकृत हैं, जिसमें 2948 सरकारी एवं 2836 निजी अस्पताल शामिल हैं। सूचीबद्ध अस्पतालों एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी योजना के पोर्टल से ली जा सकती है। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-4444 से भी प्राप्त की जा सकती है।
विकल्प चुनने का एक अवसर मिलेगा
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं मसलन मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को उनकी वर्तमान योजना में बने रहने या आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल होने का विकल्प चुनने के लिए केवल एक बार ही अवसर मिलेगा। योजना में पहले से पंजीकृत परिवारों के 70 साल या इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का टॉप अप अलग से मिलेगा। हालांकि योजना के पोर्टल पर पंजीकरण में थोड़ी दिक्कत आ रही है। मगर विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द इसका समाधान हो जाएगा।