ललितपुर। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता और रुचि के अनुसार सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए स्पर्शीय नक्शा, कार्ड ब्रेल के साथ, वर्णमाला, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड सहित अन्य शिक्षण सामग्री विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
- Primary ka master: पत्र दिखाने पर माने बीएसए, जारी किया था आदेश
- भारत सरकार के अंतर्गत मंत्रालयों और विभागों में छुट्टी स्वीकृक्तिदाता प्राधिकारी को शिशु देखभाल छुट्टी की अवधियों (spells) में सिथिलता देने की शक्ति प्रदान करने संबंधी अनुदेश-तत्संबंधी।
- उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अध्यापिकाओं का बाल्यकाल अवकाश वर्ष में 3 महीने की अवधि अतिरिक्त तीन और अवधि तक दिए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी को लेटर प्रेषित
- जनपद शाहजहांपुर में नियुक्ति तिथि से एनपीएस की कटौती न किए जाने हेतु शिकायती पत्र
- 04 साल में तीसरी कार्यवाही, फिर भी नहीं सुधर रहे हालात, रिश्वत मामले में गिरफ्तार शिक्षक को भेजा जेल
जनपद में 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए शासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब समेकित शिक्षा के तहत ऐसे बच्चों को विशेष सामग्री के तहत शिक्षण कार्य कराया जाएगा।
बच्चों की रुचि के अनुसार सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित टीएलएम की खरीद और निर्माण किया जाएगा। नोडल टीचर्स द्वारा आकर्षक, मल्टीसेंसरी व स्वनिर्मित टीएलएम तैयार किया जाएगा। इस सामग्री का विवरण विद्यालय के स्टाक पंजिका में दर्ज किया जाएगा।
नोडल शिक्षक इस टीएलएम सामग्री का प्रयोग दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त संप्रेषण के तरीके को बढ़ाने और विषय वस्तु काे सिखाने में करेंगे। इस टीएलएम सामग्री में स्पर्शीय नक्शा, स्पर्शीय नंबर कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय वर्णमाला कार्ड, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, फ्लैशबोर्ड-हिंदी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द-वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग, विभिन्न प्रकार के चार्ट, मॉडल शामिल रहेंगे। साथ ही फल-सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च, मैचिंग गेम के अलावा विभिन्न प्रकार के पजल्स शामिल रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता व रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम आधारित पढ़ाई कराई जाएगी।