ललितपुर। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता और रुचि के अनुसार सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए स्पर्शीय नक्शा, कार्ड ब्रेल के साथ, वर्णमाला, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड सहित अन्य शिक्षण सामग्री विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
- Primary ka master: डीएम ने दिया निर्देश, फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं
- बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल बंद रहेगे स्कूल,जाने क्या है वजह
- PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक, चेक करें स्टेटस
- Primary ka master: निपुण भारत मिशन संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें और डाउनलोड करें
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदों को जारी लिमिट के सापेक्ष धनराशि व्यय करने के संबंध में।
जनपद में 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए शासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब समेकित शिक्षा के तहत ऐसे बच्चों को विशेष सामग्री के तहत शिक्षण कार्य कराया जाएगा।
बच्चों की रुचि के अनुसार सरल, स्पष्ट, सुगम और पाठ्यक्रम आधारित टीएलएम की खरीद और निर्माण किया जाएगा। नोडल टीचर्स द्वारा आकर्षक, मल्टीसेंसरी व स्वनिर्मित टीएलएम तैयार किया जाएगा। इस सामग्री का विवरण विद्यालय के स्टाक पंजिका में दर्ज किया जाएगा।
नोडल शिक्षक इस टीएलएम सामग्री का प्रयोग दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त संप्रेषण के तरीके को बढ़ाने और विषय वस्तु काे सिखाने में करेंगे। इस टीएलएम सामग्री में स्पर्शीय नक्शा, स्पर्शीय नंबर कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय वर्णमाला कार्ड, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, फ्लैशबोर्ड-हिंदी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द-वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग, विभिन्न प्रकार के चार्ट, मॉडल शामिल रहेंगे। साथ ही फल-सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च, मैचिंग गेम के अलावा विभिन्न प्रकार के पजल्स शामिल रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता व रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम आधारित पढ़ाई कराई जाएगी।