यूपी के 17 लाख कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। योगी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। योगी सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन फिसदी की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी हो गया। बढ़ा हुआ डीए दिवाली के पहले 30 अक्तूबर को सैलेरी के साथ मिल जाएगा। डीए वृद्धि का लाभ जुलाई 2024 से मिलेगा। इस बार दीपावली से पहले कर्मचारियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता तीनों मिलेंगे।
- UP : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन पीसीएस अफसर इधर से उधर; देखें पूरी लिस्ट
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप
- शिक्षा सेवा आयोग से भी ले सकेंगे टीजीटी 2011 जीवविज्ञान के साक्षात्कार पत्र
इससे पहले योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकाय कर्मियों सहित अन्य को दीपावली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी किया गया। इसके अलावा पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी त्योहार के चलते 30 अक्तूबर तक पेंशन भुगतान किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि 31 अक्तूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, तथा 3 नवंबर को भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के त्योहार का सार्वजनिक अवकाश घोषित है। इसके चलते सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अक्तूबर का वेतन एवं पेंशन का भुगतान 30 को किए जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।
बोनस का भी आ चुका है आदेश
बुधवार को योगी सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश जारी किया था। शासनादेश में कहा गया कि प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए दिवाली पर बोनस दिया जाएगा।