गजरौला, । प्रधानाध्यापक ने आत्महत्या करने का मन घर से ही बना लिया था। इसके लिए वह रस्सी भी साथ लेकर गए थे। पुलिस ने रस्सी कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक सोमवार को अवकाश पर रहने के बाद भी दोपहर सवा दो बजे स्कूल गए थे। प्रताड़ना की आरोपित शिक्षिका भी इन दिनों सीसीएल पर हैं।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
मूल रूप से जमानाबाद गांव निवासी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के दिमाग में कोई बात ऐसी घर गई थी, जिसे वह भूल नहीं पा रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यपक सोमवार को अवकाश पर थे। इसके बाद भी वह दोपहर में स्कूल पहुंच गए। स्टाफ के सहायक अध्यापक ने उन्हें स्कूल में देखा तो छुट्टी के बाद भी स्कूल आने के बारे में जानकारी की। प्रधानाध्यापक ने यह बात कहकर टाल दिया कि देखने आए थे कहीं कोई कमरा तो खुला नहीं रह गया। इसके बाद प्रधानाध्यापक वापस लौट गए। प्रधानाध्यापक के पास बैग था। जिसमें वह जरूरी कागज रखते थे। वह उसे लेकर रोजाना स्कूल जाते थे। उन्होंने आत्महत्या करने का इरादा कर लिया था। इसके लिए उन्होंने अपने बैग में घर से ही रस्सी रख ली थी। स्कूल जाकर उसी रस्सी से फंदा बनाकर उस पर झूल गए। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर वायरल भी किया था। बताया जा रहा कि प्रताड़ना की आरोपी शिक्षिका इन दिनों सीसीएल पर चल रही हैं।