गजरौला, । प्रधानाध्यापक ने आत्महत्या करने का मन घर से ही बना लिया था। इसके लिए वह रस्सी भी साथ लेकर गए थे। पुलिस ने रस्सी कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक सोमवार को अवकाश पर रहने के बाद भी दोपहर सवा दो बजे स्कूल गए थे। प्रताड़ना की आरोपित शिक्षिका भी इन दिनों सीसीएल पर हैं।
- बेसिक शिक्षा विभाग : 15 साल से फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने वाला प्रधानाध्यापक बर्खास्त, होगी रिकवरी
- अमेठी हत्याकांड पर मंत्री का अजीब बयान, बोले- इसमें पांच हत्याएं होतीं…खुद ही बताया पांचवां कौन होता
- Primary ka master: महंगाई से बुराहाल, मिड-डे मील से कैसे पनपे नौनिहाल
- 69000 भर्ती केस की घोषित हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की नई तारीख, दोनों पक्षों की निगाहें कोर्ट पर टिकीं
- नामांकन में कमी होने पर किस रसोइए को पद से हटाया जाएगा???
मूल रूप से जमानाबाद गांव निवासी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के दिमाग में कोई बात ऐसी घर गई थी, जिसे वह भूल नहीं पा रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यपक सोमवार को अवकाश पर थे। इसके बाद भी वह दोपहर में स्कूल पहुंच गए। स्टाफ के सहायक अध्यापक ने उन्हें स्कूल में देखा तो छुट्टी के बाद भी स्कूल आने के बारे में जानकारी की। प्रधानाध्यापक ने यह बात कहकर टाल दिया कि देखने आए थे कहीं कोई कमरा तो खुला नहीं रह गया। इसके बाद प्रधानाध्यापक वापस लौट गए। प्रधानाध्यापक के पास बैग था। जिसमें वह जरूरी कागज रखते थे। वह उसे लेकर रोजाना स्कूल जाते थे। उन्होंने आत्महत्या करने का इरादा कर लिया था। इसके लिए उन्होंने अपने बैग में घर से ही रस्सी रख ली थी। स्कूल जाकर उसी रस्सी से फंदा बनाकर उस पर झूल गए। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर वायरल भी किया था। बताया जा रहा कि प्रताड़ना की आरोपी शिक्षिका इन दिनों सीसीएल पर चल रही हैं।