सहायक अध्यापक समायोजन केस में आज राज्य की तरफ़ से मात्र दो मिनट बहस की गई और फिर अब सुनवाई के पश्चात आदेश सुरक्षित कर लिया गया है।
अब जज महोदय किसी भी दिन (बार बार न पूछें क्योंकि उससे पहले सरकार कुछ नही करेगी) निर्णय सुना देंगे।
हेड वाले में स्टे है – सरकार ने अभी काउंटर नही लगाया है तो उसमें सरकार जब तक काउंटर नही लगाएगी तब तक कुछ नही होगा। आज 314 न० पर लगा था लेकिन नम्बर नही आया।
contempt वाले केस में आदेश अभी upload नही हुआ है upload होते ही service की जाएगी उसमें अगली तारीख़ Nov/14/2024 है।
इस contempt ने सरकार का गणित बिगाड़ दिया है तो समायोजन अब हो ऐसा सम्भव नही लग रहा है ।
#rana
समायोजन मामले का फैसला रिजर्व✅
लखनऊ बेंच में समायोजन मामले में आज सुनवाई पूरी हो गई है।
फैसला सुरक्षित कर लिया गया है।
समायोजन मामले का फैसला रिजर्व ✅
- अपार आईडी के बाद प्रेरणा पोर्टल पर holistic कार्ड के लिए तैयार हो जाएं साहेब👇
- Primary ka master: अनुपस्थित दिनों का मेडिकल अवकाश खंड शिक्षा अधिकारी से स्वीकृत कराना और फिर एरियर कैसे अप्लाई करें जानिए, प्रक्रिया
- Primary ka master: महिला शिक्षिका का वीडियो वायरल, बच्चों से कंधा दबवाने पर मचा हड़कंप
- PRIMARY KA MASTER : शिक्षिका से अभद्रता पर प्रधानाध्यापक निलंबित, पढें क्या था यह केस
- प्रदेश में शिक्षक बनने का बड़ा मौका, जल्द ही इन खाली पदों को भरने की प्रकिया होगी शुरू