लखनऊ : विभिन्नबोर्ड के स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा तीन से इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थी देश का मान बढ़ाने वाले ऐसे बहादुरों पर मल्टी मीडिया प्रस्तुतीकरण, पेंटिंग, रचनात्मक लेख, कहानी, निबंध व कविताएं लिखकर पुरस्कार जीत सकेंगे जिन्हें उनकी वीरता के लिए सम्मानित या पुरस्कृत किया गया हो। विद्यार्थियों को जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।
वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन से विद्यार्थी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, इसके लिए वीरगाथा प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
• वीरगाथा प्रोजेक्ट के तहत स्कूली छात्र तैयार करेंगे प्रोजेक्ट
• जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जीतने का मौका
वीरगाथा प्रोजेक्ट का मकसद यह है कि विद्यार्थी वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। इस प्रतियोगिचा में राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। देश भर में टाप-100 विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं राज्य स्तर पर आठ और जिला स्तर पर चार-चार विजेता घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए कक्षावार चार श्रेणियां बनाई
गई हैं। पहली कक्षा तीन से कक्षा पांच, दूसरी कक्षा छह से काक्षा आठ, तीसरी कक्षा नौ से कक्षा 10 और चौथी श्रेणी कक्षा 11 से 12 तक है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माई गवर्नमेंट पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है और 10 नवंबर तक जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए नामांकन किया जा सकेगा। जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के लिए श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किए जाने का कार्य 30 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। अधिक से अधिक नामांकन कराए जाने के लिए जिलों व मंडल स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किए
जा रहे हैं।