प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड 2024-25 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र निर्धारण से पहले शिक्षा विभाग की टीमें स्कूलों के सत्यापन में जुटी हैं। स्कूलों के आधारभूत संसाधन की जानकारी पोर्टल पर पहले ही अपलोड कर दी गई है। एकेंद्र निर्धारण से पहले स्कूलों के सत्यापन के लिए पांच तहसीलों में गठित कमेटी को मंगलवार तक रिपोर्ट देनी है। ताकि केंद्र का निर्धारण हो सके।
जिले में 735 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित होते हैं। इनमें 43 राजकीय, 78 वित्त पोषित और अन्य वित्तविहीन विद्यालय हैं। इन स्कूलों में 2024- 25 में बोर्ड परीक्षा देने के लिए – हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब
एक लाख सात हजार 968 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
- Primary ka master: जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को सात से 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश
- Primary ka master: शिक्षकों की बहाली न होने से शिक्षक लामबंद, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
- Primary ka master: फंदे से लटकती मिली शिक्षिका की लाश, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
- वर्तमान में विभिन्न जनपदों में प्रेषित लिमिट , आदेश संख्या,संबंधित मद ,कंपोनेंट कोड, आदेश संख्या आदि कुछ लिमिट समस्त विद्यालयों में प्रेषित की गई हैं कुछ लिमिट सीमित संख्या में विद्यालयों में
- ARP का आवेदन किसको नहीं करना चाहिए..!
शुचितापूर्ण और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड पूरी तैयारी कर रहा है। केंद्रों के निर्धारण की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 सितंबर तक सभी स्कूलों ने पूरी कर ली है। इसमें विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, चहारदीवारी, पेपर रखने के लिए सुरक्षित स्थान सहित
अन्य सूचनाएं शामिल हैं। अब स्कूलों के बीच की दूरी के लिए जियो लोकेशन से सूचना मांगी गई है। इससे पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितनी दूरी पर कौन सा स्कूल है, ताकि परीक्षा का केंद्र निर्धारण उसी आधार पर किया जा सके।