नई दिल्ली, । एनसीईआरटी की किताबें अब ऑनलाइन मंगवा सकेंगे। किंडरगार्टन से कक्षा 12 तक के छात्रों और यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए किताबें अब अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर अधिकृत विक्रेताओं द्वारा बेची जाएंगी।
ये भी पढ़ें – प्रधानाध्यापिका की जगह पति मिले ड्यूटी पर, निलंबित
एनसीईआरटी और अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच पुस्तकों की बिक्री को लेकर अनुबंध किया गया है। इससे छात्रों को एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें अमेजॉन प्लेटफार्म पर प्रिंट मूल्य पर उपलब्ध होंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लेटर ऑफ एंगेजमेंट (एलओई) पर हस्ताक्षर किए हैं।
भी पढ़ें – 16 बीईओ ने 99 परीषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण, 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित
अधिकारियों ने कहा, यह पहला ऐसा अनुबंध है, एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों तक छात्रों की पहुंच प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मुद्रित मूल्य पर सुनिश्चित करेगा। प्रधान ने कहा, यह पहल शिक्षा को समावेशी, सुलभ और किफायती बनाने के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी।