बागपत: प्राथमिक विद्यालय हलालपुर नंबर दो के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों को सूचित किए बिना दिल्ली में आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लिया। जब बीईओ स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र भी अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों की अनुपस्थिति में स्कूल संचालित हो रहा था, जिसके चलते बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

मुख्यालय बीईओ पुष्पेंद्र कुमार ने 26 सितंबर को हलालपुर के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो का निरीक्षण किया। सवा नौ बजे तक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कौशिक बिना सूचना के दिल्ली में हिंदी पखवाड़ा शिक्षक कवि सम्मेलन में गए थे। सहायक शिक्षिका सोनिया तोमर पांच सितंबर से और शिक्षामित्र ममता स्कूल से गायब थीं। मध्याह्न भोजन पंजिका में कटिंग और व्हाइटनर का प्रयोग पाया गया। बीएसए गीता चौधरी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर उन्हें मूल विद्यालय में ही संबद्ध कर दिया है और खंड शिक्षाधिकारी बड़ौत अनिल कुमार को सात दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
- स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर शिक्षिकाओं का बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन
- खंड शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार, धनउगाही के गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री शिकायत, डीएम को सौंपे सबूत
- बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों समेत कुछ अन्य बैच को पुरानी पेंशन योजना से बाहर रखने पर आक्रोश, सरकार से हस्तक्षेप की मांग
- पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि फिर बदली, अब 18-19 जून को होगी
- शिक्षामित्रों का समायोजन मई में, मांगी गईं सूचनाएं, 56 जिलों के बीएसए को फटकार