प्रयागराज : संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आय, जाति के बंधन की सीमा हटाकर संस्कृत विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे मेधावी सभी छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से छात्रवृत्ति का शुभारंभ किया था। उसके बाद सभी जनपदों (विधानसभा उपचुनाव वाले नौ जनपदों को छोड़कर) में जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से 69,195 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी गई। जो छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उन्हें अवसर देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने आफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ नवंबर कर दी है।
- परिषदीय विद्यालयों के SMC खातों में निम्नलिखित मद की धनराशि क्रेडिट होना प्रारंभ हो गई है –
- 17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए! केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
- जनपद – बस्ती के लोकप्रिय वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त पटल सहायकों को निर्देश जारी किये है कि प्रत्येक महीने के अन्तिम दिवस में ही कोषागार में वेतन बिल रिसीब करा दिया जाये जिससे हर महीने एक तारिक को वेतन पोस्ट हो जाये…
उप शिक्षा निदेशक संस्कृत रामाज्ञा कुमार के अनुसार न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक और 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
• शासन ने मांगा खाते में छात्रवृत्ति भेजे जाने का जनपदवार विवरण
आफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ नवंबर कर दी है
प्रथम किस्त की छात्रवृत्ति के लिए 5.86 करोड़ रुपये जनपदों के अवमुक्त किए जा चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों से वितरित की गई छात्रवृत्ति का विवरण जुटाया जा रहा है। इसके अलावा जो मेधावी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उनके आवेदन लेकर जांच प्रक्रिया के बाद 20 नवंबर से पूर्व उनके खाते में भी छात्रवृत्ति प्रेषित की जाएगी। इसके लिए निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं, प्रयागराज पवन कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बढ़ी तिथि के क्रम में कार्यवाही पूर्ण कराते हुए निर्धारित तिथि तक संबंधित विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजा जाना सुनिश्चित करें।