प्रयागराज। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों का असेसमेंट करने में लापरवाही बरती जा रही है। इस महीने अब तक जिले के 159 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का असेसमेंट नहीं किया गया है। इसलिए इन विद्यालयों के हेडमास्टर और सभी शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी किया है। उनसे दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
निपुण लक्ष्य एप में कक्षा और विषय के अनुसार दक्षता-आधारित सवाल पूछे जाते हैं। इस एप का प्रयोग छात्रों की सीखने की प्रगति का आंकलन करने के लिए किया जाता है। इसका मकसद तीन से नौ साल तक के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का यह हिस्सा है। दिसंबर 2024 तक निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है। फिर भी इसके प्रति शिक्षक उदासीन हैं।
- मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला का व्यापक प्रसार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में।
- पी०एम० ई-विद्या डी०टी०एच० टी०वी० चैनलों हेतु वीडियो निर्माण के संबंध में।
- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में समूह ग एवं घ के रिक्त पदों के संबंध में
- वर्ष 2024-25 में पी0एम0 श्री योजना के अन्तर्गत स्पेशल एजूकेटर्स का भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट -ई -मार्केटप्लेस जेम के माध्यम से आउटसोर्स किये जाने के सम्बन्ध में।
- शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों/ विशिष्ट संस्थानों में समूह “ग” के आशु लिपिक के समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष आयोग को अधियाचन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
पिछले इसी लापरवाही के लिए 192 विद्यालयों के शिक्षकों और हेडमास्टरों को नोटिस दिया गया था। निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक ब्लॉक के 10 विद्यालय को चुना गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निपुण लक्ष्य एप पर छात्रों का असेसमेंट करने में लापरवारी बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। दो दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी.