मंझनपुर। राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के कमजोर विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनकी विषयवार अलग से कक्षाएं चलाई जाएंगी। इन छात्रों को विशेष प्रशिक्षण के जरिए शिक्षक गणित, अंग्रेजी, विज्ञान सहित अन्य विषयों में निपुण बनाया जाएगा। ताकि वह बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम दे सकें।
जनपद में 25 राजकीय, 29 अशासकीय सहायता प्राप्त व 372 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक में 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें 20 हजार के करीब कमजोर
राजकीय और एडेड विद्यालयों के ऐसे बच्चों को चिह्नित कर चलाई जाएंगी अलग से कक्षाएं
श्रेणी के विद्यार्थी हैं। इनका सत्यापन किया जा रहा है। ताकि वह बोर्ड में अच्छे नबंर ला सकें। इसी के लिए विभाग की ओर से यह पहल की गई है।
इसे देखते हुए विभाग ने उक्त कक्षाओं में 25 प्रतिशत कमजोर छात्रों को चिह्नित करने का निर्णय लिया है। इन छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक अलग से कक्षाएं लेंगे। ताकि इन्हें भी मेधावी बनाया जा सके।
डीआइओएस डॉ. एसएन यादव ने सभी राजकीय व एडेड विद्यालयों को इससे संबंधित पत्र भेज दिया है। साथ ही इनकी सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है।