गोरखपुर बांसगांव:
ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव में पुरानी पेंशन बहाली हेतु विकल्पपत्र भरा गया। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 28 मार्च 2005 के पूर्व में नियुक्त/विज्ञप्ति से अच्छादित सविदाकार्मियों जो उसी विभाग में स्थाई रूप से नियुक्त हैं उनका भी पुरानी पेंशन योजना हेतु विकल्पपत्र भरने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव मे बेसिक शिक्षा विभाग मे पूर्व में कार्यरत शिक्षामित्र जो अब अध्यापक के रूप मे कार्यरत हैं उन सभी का विकल्पपत्र भरा गया। विकल्प पत्र कार्यालय सहायक राजेश सिंह व मनोज यादव ने रिसीव किया। इस अवसर पर विकल्पपत्र भरने वाले शिक्षक पंकज पाण्डेय, अंजेश कुमार राय, जेपी कुशवाहा, शिवेंद्र राय, राभवन यादव, ओम प्रकाश सिंह, मोनी, रेनू यादव, संजय त्रिपाठी, अकील अहमद, नूर आलम, दिनेश कुमार, सतेंद्र यादव, अविनाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर चंद्रकेश सिंह, ईश्वर दयाल श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय आदि बीआरसी स्टॉफ मौजूद रहे।
- एक स्कूल ऐसा भी जहां, 61 बच्चों के सापेक्ष पूरे 61 बच्चे उपस्थित👌👌💐
- मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगा शिक्षकों का ब्योरा
- Primary ka master: शिक्षिका की फेसबुक आईडी बना किया अश्लील पोस्ट, केस दर्ज
- Primary ka master: बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका, कार्रवाई की मांग
- बेसिक शिक्षा उपनिदेशक ने निलंबित शिक्षिकाओं के दर्ज किए बयान