बरेली दमखोदा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गरगड्या में छात्राओं से शौचालय साफ कराने के मामले में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया। जांच में दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है। एक-दूसरे के खिलाफ वह छात्राओं को हथियार बनाते थे। वायरल वीडियो भी सहायक अध्यापक ने ही बनाया था।

- होमगार्ड एवं शिक्षकों की नई भर्तियों में पुलिस भर्ती की तर्ज पर महिलाओं को वरीयता दी जाए।
- आदेश में पूरी तरह से facts & findings निकाल लिए और अब आगे के लिए तैयारी शुरू कर दी ✍️ हिमांशु राणा
- वर्ष 2025-26 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय /उच्च प्राथमिक विद्यालय /कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट -निर्देश के सम्बन्ध में आदेश व निर्देश जारी, pdf में करें डाउनलोड
- अल्पसंख्यक विद्यालयों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
- वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025- 26 में प्राप्त अनुमोदन के क्रम में स्वीकृत 8800 परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बाल वाटिका कक्षा हेतु ECCE एजुकेटर की सेवाएं प्राप्तकिए जाने के संबंध में
वीडियो में दो छात्राएं झाडू से शौचालय साफ करती दिख रही थीं। बीएसए संजय सिंह के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया। इसमें सामने आया कि वीडियो करीब सात से आठ माह पुराना है।