आज समायोजन मामले में लखनऊ बेंच में हुई कोर्ट की सुनवाई का सार
1. जज साहब ने बहस शुरू होते ही वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा को बोला की आप का केस अलग है, सरकार का काउण्टर आने के बाद डिसाइड करेंगें।
2. परिहार सर ने रिक्वेस्ट की कि उनका मुद्दा अलग है कृपया उस पर सी0एस0सी0 का जवाब ले ले और आज फाइनल करें अन्यथा अवकाश व बेंच चेन्ज हो जायेगी।
3. तुरन्त उपेंद्र नाथ मिश्रा जी फिर डायस पर आये और अपना काॅमन बिन्दु फिर बताने लगें, जिस पर जज साहब नाराज हुए व बोले की परिहार व अन्य की रिट पर सरकारी वकील को अपना पक्ष रखने दें।
4. उसके बाद सरकारी वकील ने अपना पक्ष रख है।
5. मिश्रा जी फिर आये व रिक्वेस्ट किये कि सर हमारे लिए भी कल सरकार के वकील को बुला ले, जिस पर जज साहब ने न कह दी , कि अब आपके लिए डबल ए0जी0 आये या न आये कल, हम जल्दी खत्म करने के मूड में हैं।
6. यह कहते हुए कल कि डेट लगा दी है।
7. धन्यवाद कल हमसबको सफलता मिलेगी