नई दिल्ली, । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 10,000 नए कर्मचारियों की भर्तियां करेगा। ये नियुक्तियां आम बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने और बैंक की तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए होंगी।
- Teacher diary: दिनांक 06 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ रुके
- छह दिनों में खत्म हो जाएंगी मदरसों की परीक्षा
- 110 वित्तविहीन विद्यालयों को भेजी जाएगी नोटिस, रद हो सकती मान्यता
- विधानमंडल का सत्र 18 से, 19 को बजट
एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने बताया कि हम अपने कार्यबल को प्रौद्योगिकी पक्ष के साथ-साथ सामान्य बैंकिंग पक्ष पर भी मजबूत कर रहे हैं। हमारी प्रौद्योगिकी भर्ती डाटा वैज्ञानिकों, डाटा आर्किटेक्ट्स, नेटवर्क संचालकों आदि जैसे विशेष पदों के लिए होगी। हमारी वर्तमान वर्ष की आवश्यकता लगभग 8,000 से 10,000 लोगों की होगी। लोगों को विशेष और सामान्य दोनों पक्षों में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में प्रवेश स्तर और थोड़े उच्चस्तर पर लगभग 1,500 प्रौद्योगिकी लोगों की भर्ती की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए हम सभी स्तर पर अपने कर्मचारियों को लगातार नया कौशल प्रदान कर रहे हैं।
वहीं, एसबीआई चालू वित्त वर्ष में देशभर में 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है।