दीपावली से पूर्व जुलाई से राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत पर संशय है। डीए/डीआर पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर दिए जाने पर फैसला लिया जाएगा, उसके बाद ही राज्य सरकार विचार करेगी। केंद्र इसी सप्ताह में महंगाई भत्ता घोषित कर सकती है।

- इस जिले में भी समय परिवर्तन आदेश हुआ जारी, देखें
- इस जिले भी समय परिवर्तन आदेश हुआ जारी, देखें
- म्यूच्यूअल विशेष ➡️ कब तक क्या?
- J&K की घटना: छात्रा ने संबंध बनाने से किया इंकार तो शिक्षक ने फेल करने की दी धमकी.. हवसी शिक्षक की काली करतूत का खुलासा, अरेस्ट
- Primary ka master: स्कूल जा रहे शिक्षक को बेकाबू ट्रक ने कुचला, शिक्षा जगत में शोक की लहर
इस बार महंगाई भत्ता/महंगाई राहत में तीन फीसदी वृद्धि का अनुमान है। तीन फीसदी वृद्धि हो जाने पर कर्मचारियों, पेंशनरों के वेतन-पेंशन में महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दर बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी। इसका लाभ अरापत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ वर्कचार्ज, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी मिलेगा