दीपावली से पूर्व जुलाई से राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत पर संशय है। डीए/डीआर पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर दिए जाने पर फैसला लिया जाएगा, उसके बाद ही राज्य सरकार विचार करेगी। केंद्र इसी सप्ताह में महंगाई भत्ता घोषित कर सकती है।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
इस बार महंगाई भत्ता/महंगाई राहत में तीन फीसदी वृद्धि का अनुमान है। तीन फीसदी वृद्धि हो जाने पर कर्मचारियों, पेंशनरों के वेतन-पेंशन में महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दर बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी। इसका लाभ अरापत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ वर्कचार्ज, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी मिलेगा