देश के 50 जिलों में यूपी के 12 जनपद शामिल
देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले 50 जिलों में यूपी के यूपी के जिले प्रमुख हैं। इनमें लखनऊ (6086), प्रयागराज (5555), हरदोई (4811), आजमगढ़ (4728), कानपुर देहात (4726), बरेली (4690), आगरा (4684), बुलंदशहर (4617), लखीमपुर खीरी (4439), अलीगढ़ (4424), बाराबंकी (4098) और बिजनौर (4057) शामिल हैं।
लखनऊ, यूपी ने इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत एक और कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। देश में सर्वाधिक 2.10 लाख नामांकन कराकर यूपी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य कक्षा छह से 10 के छात्रों में नवाचार और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का ऑनलाइन नामांकन पहली जुलाई से 15 अक्टूबर तक चलाया गया था।
यूपी ने पिछले वर्ष इस योजना के तहत 50329 नामांकन किए थे, जो इस वर्ष 160018 की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 210347 तक पहुंच गया है। यह योजना की शुरुआत से अब तक की सर्वाधिक नामांकन संख्या है। आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष यूपी के सभी 75 जिलों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक नामांकन किया है। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाई स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, कम्पोजिट और संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी मौलिक और नवाचारी विचारों का ऑनलाइन नामांकन किया है।
- Primary ka master: जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को सात से 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश
- Primary ka master: शिक्षकों की बहाली न होने से शिक्षक लामबंद, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
- Primary ka master: फंदे से लटकती मिली शिक्षिका की लाश, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
- वर्तमान में विभिन्न जनपदों में प्रेषित लिमिट , आदेश संख्या,संबंधित मद ,कंपोनेंट कोड, आदेश संख्या आदि कुछ लिमिट समस्त विद्यालयों में प्रेषित की गई हैं कुछ लिमिट सीमित संख्या में विद्यालयों में
- ARP का आवेदन किसको नहीं करना चाहिए..!
यूपी ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान (155415 नामांकन) और कर्नाटक (105613 नामांकन) को क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश ने राजस्थान से 54932 और कर्नाटक से 104734 अधिक नामांकन प्राप्त किए हैं।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और समुदाय के सम्मिलित प्रयास से यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता मिली है।