यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 54 लाख से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक हाईस्कूल में 2740151 और इंटर में 2698446 कुल 5438597 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
- किसी बच्चे की अपार आईडी बनाना अनिवार्य नहीं।
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण संघर्ष समिति ने सचिव बेसिक शिक्षा को स्थानांतरण के लिए दिया ज्ञापन
- Primary ka master: बीएसए पर गंभीर आरोप, दो कर्मचारी आमरण अनशन पर
- जनपद के परिषदीय विद्यालयों सहित कक्षा 1 से 08 तक की शिक्षण संस्थाओं के संचालन अवधि की समय-सीमा में परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में।
- कलक्टर हैं, शूरवीर नहीं… जो स्वतंत्र विभागों पर चलाएं हुक्मः हाईकोर्ट
2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 2947335 और 12वीं में 2578007 कुल 55,25,342 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 86745 कम हो गई है।
हाईस्कूल में 27.40, इंटर में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत
2024 की तुलना में 2025 के लिए हाईस्कूल में 2,07,184 परीक्षार्थी कम हुए तो वहीं इंटर में 120439 परीक्षार्थी बढ़े हैं