यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 54 लाख से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक हाईस्कूल में 2740151 और इंटर में 2698446 कुल 5438597 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

- Primary ka master: 7 से 12 हुआ विद्यालयों के संचालन का समय, देखें BSA का आदेश
- शिक्षक MLC निर्वाचन में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शिक्षक क्यों प्रतिभाग नहीं कर सकते ?
- आज पुरानी पेंशन मुद्दे पर हुई बैठक का सार, जानिए किसको मिलेगी किसको नहीं…
- Primary ka master: अत्यधिक तापमान में वृद्धि के कारण स्कूलों का समय बदला, देखें यह आदेश
- जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 23 अप्रैल को बंद रहेंगे इस जिले में शहरी क्षेत्र के स्कूल
2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 2947335 और 12वीं में 2578007 कुल 55,25,342 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 86745 कम हो गई है।
हाईस्कूल में 27.40, इंटर में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत
2024 की तुलना में 2025 के लिए हाईस्कूल में 2,07,184 परीक्षार्थी कम हुए तो वहीं इंटर में 120439 परीक्षार्थी बढ़े हैं