यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 54 लाख से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक हाईस्कूल में 2740151 और इंटर में 2698446 कुल 5438597 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
- बेसिक शिक्षा विभाग : 15 साल से फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने वाला प्रधानाध्यापक बर्खास्त, होगी रिकवरी
- अमेठी हत्याकांड पर मंत्री का अजीब बयान, बोले- इसमें पांच हत्याएं होतीं…खुद ही बताया पांचवां कौन होता
- Primary ka master: महंगाई से बुराहाल, मिड-डे मील से कैसे पनपे नौनिहाल
- 69000 भर्ती केस की घोषित हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की नई तारीख, दोनों पक्षों की निगाहें कोर्ट पर टिकीं
- नामांकन में कमी होने पर किस रसोइए को पद से हटाया जाएगा???
2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 2947335 और 12वीं में 2578007 कुल 55,25,342 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 86745 कम हो गई है।
हाईस्कूल में 27.40, इंटर में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत
2024 की तुलना में 2025 के लिए हाईस्कूल में 2,07,184 परीक्षार्थी कम हुए तो वहीं इंटर में 120439 परीक्षार्थी बढ़े हैं