लखनऊ,। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुरूप सीआईएससीई ने संबद्ध स्कूलों में वैश्विक मानकों के अनुरूप कॉम्पिटेन्सी बेस्ड शिक्षा को लागू करने के लिए नई पहल की है।
इसी कड़ी में हैदराबाद में आयोजित शिक्षक कौशल निर्माण कार्यशाला में देश भर से आए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) एवं आर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-आपरेशन एण्ड डेवलपमेन्ट (ओईसीडी) की ओर से शिक्षकों के कौशल विकास को लेकर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में सीएमएस के 12 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

- शिक्षामित्रों की OPS मांग हेतु याचिका इलाहाबाद highcourt से disposed
- Primary ka master: बीईओ ने गैरहाजिर हेडमास्टर का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
- संतोषनक नहीं मिली शिक्षा की गुणवत्ता, रोका प्रधानाध्यापक का वेतन
- ई-रिक्शा की टक्कर से शिक्षा मित्र घायल
- 24 शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
कक्षा नौ की छात्रा ने जीता प्रथम पुरस्कार
लखनऊ। सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की कक्षा-9 की छात्रा गौरी यादव ने एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट के तत्वावधान में आयोजित जोनल डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है।