ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बृहस्पतिवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में कायाकल्प और निर्माणाधीन ने भवनों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बीएसए ने कायाकल्प के लंबित कार्य को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

- जनपद प्रथम चरण में मर्ज हुए 244 विद्यालयों में से 30 विद्यालयों का मर्जर तत्काल प्रभाव से निरस्त..
- नवीन निपुण लक्ष्य ऐप पोस्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड
- परिषदीय विद्यालयों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे डिजिटल संसाधनों की सुरक्षा, कक्षा-शिक्षण में प्रयोग तथा अनुश्रवण के संबंध में।
- Aligarh news : बिना मान्यता के चल रहे 29 स्कूलों पर फिर एक बार 2900000 लाख का जुर्माना लगाया गया
- बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित कार्यालयों / प्रतिष्ठानों पर बकाया सम्पत्ति कर (गृहकर) के भुगतान मे ।
उन्होंने कहा कि कायाकल्प में 19 बिंदुओं पर अभी भी 50 से – अधिक विद्यालयों में काम पूरा नहीं हो सका है। सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, एडीओ संग बैठक कर काम में तेजी लाएं। उन्होंने सभी डीसी, बीईओ को कहा कि प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करें। शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति देखें। जहां कमी मिले, वहां पर कार्रवाई तय करें। संवाद