गौरीगंज, परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के खाते में दीवाली से पहले वेतन पहुंच जाएगा। इसके लिए वित्त एवं लेखा कार्यालय में तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
वित्त एवं लेखाधिकारी किशन गुप्ता ने बताया कि वेतन के साथ ही 50 से 53 प्रतिशत का डीए डिफरेंस संबंधित भुगतान हेतु बिल भी बनकर तैयार हो गया है। साथ ही बोनस संबंधी समस्त औपचारिकताएं भी विभिन्न विकास क्षेत्रों से संशोधन के प्राप्त होते ही यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। 30 अक्टूबर तक भुगतान संबंधित शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खाते में प्रेषित कर दिया जाएगा। 12460 भर्ती के अन्तर्गत ऐसे समस्त नवनियुक्त शिक्षकों जिनके वेतन भुगतान संबंधी पत्रावली वित्त एवं लेखा कार्यालय को प्राप्त हो गई है उनके वेतन का भी भुगतान वित्त एवं लेखा कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।

- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”
बीते माह में भी लगभग 191 नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान एक साथ कार्यालय द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक संगठनों द्वारा वेतन भुगतान आदि न किए जाने से संबंधित मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूर्णतया असत्य एवं निराधार हैं। यह कार्यालय को बदनाम करने की नीयत से लगाए जा रहे हैं। वित्त एवं लेखा कार्यालय समस्त परिषदीय कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व आवश्यक देयकों के भुगतान हेतु प्रतिबद्ध है।