अमेठी, । पुलिस ने गुरुवार की शाम शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर हुए शिक्षक परिवार के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान चंदन वर्मा के रूप में हुई है जो शिक्षक की पत्नी पूनम भारती का प्रेमी बताया जा रहा है।
- मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला का व्यापक प्रसार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में।
- पी०एम० ई-विद्या डी०टी०एच० टी०वी० चैनलों हेतु वीडियो निर्माण के संबंध में।
- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में समूह ग एवं घ के रिक्त पदों के संबंध में
- वर्ष 2024-25 में पी0एम0 श्री योजना के अन्तर्गत स्पेशल एजूकेटर्स का भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट -ई -मार्केटप्लेस जेम के माध्यम से आउटसोर्स किये जाने के सम्बन्ध में।
- शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों/ विशिष्ट संस्थानों में समूह “ग” के आशु लिपिक के समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष आयोग को अधियाचन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
रात 11 बजे अमेठी एसपी अनूप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए लगी एसटीएफ की टीम ने चंदन वर्मा को प्रयागराज से दिल्ली जाते समय जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया। वहां वह बस से जा रहा था कि उसे दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि उसका शिक्षक की पत्नी से डेढ़ साल पहले से संबंध था। बीते दो महीने से दोनों में अनबन चल रही थी। इसी से वह परेशान था और गुरुवार की शाम शिक्षक के घर में घुस गया। जो भी उसके सामने मिला उसने सभी को गोली मार दी। इस घटना में शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी और दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह छत पर जाकर पीछे के रास्ते से कूद कर फरार हो गया।
खुद को भी मारी थी गोली, मिस हो गई एसपी ने बताया कि सभी फायर एक ही बंदूक से किए गए हैं। आरोपी ने मौके पर कुल 10 गोलियां चलाई जिसमें एक जिंदा कारतूस मिला है। आरोपी ने सबको मारने के बाद आत्महत्या की नीयत से खुद पर भी गोली चलाई थी लेकिन वह मिस हो गई।