बाँदा में, परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन की एक बैठक संकटमोचन मंदिर के पास आयोजित की गई, जहाँ विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान, अधिकारों के प्रति एकता दिखाने का आह्वान भी किया गया। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव, चन्द्र सेन सिंह पटेल ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी समस्या प्रमुख थी।
- बेसिक शिक्षा विभाग : 15 साल से फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने वाला प्रधानाध्यापक बर्खास्त, होगी रिकवरी
- अमेठी हत्याकांड पर मंत्री का अजीब बयान, बोले- इसमें पांच हत्याएं होतीं…खुद ही बताया पांचवां कौन होता
- Primary ka master: महंगाई से बुराहाल, मिड-डे मील से कैसे पनपे नौनिहाल
- 69000 भर्ती केस की घोषित हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की नई तारीख, दोनों पक्षों की निगाहें कोर्ट पर टिकीं
- नामांकन में कमी होने पर किस रसोइए को पद से हटाया जाएगा???
बैठक में अनुदेशकों के वेतन वृद्धि की मांग की गई। यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के लिखित कार्यवृत्त का इंतजार अब बहुत हो चुका है, और अगर 15 अक्टूबर तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिलता है, तो सभी अनुदेशक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसके लिए वे ब्लॉक, जनपद और प्रदेश स्तर पर अपनी आवाज उठाने को मजबूर होंगे। बैठक में विवेक यादव, अनुराग यादव, रमाकांत यादव, शशिकांत, मनीष सोनकर, शिवदास, रिजवान अहमद, महेश कुमार, ज्ञानेंद्र, राजकिशोर, सचिन राज, गायत्री देवी, सरिता भास्कर आदि उपस्थित थे।