लखनऊ, । प्रदेश में 100 बीईओ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) की सुपर हंड्रेड टीम स्कूली बच्चों को निपुण बनाएगी। इसके लिए चयनित बीईओ को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।n
- शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह दिसम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- शासनादेश : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण एवं सुरक्षा-संरक्षा के संबंध में।
- परीक्षा पे चर्चा के 08वें संस्करण के सम्बन्ध में।
- PFMS पोर्टल पर पंजीकृत यूजर्स के Login ID, Reactivation के सम्बन्ध में।
दरअसल परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा दो तक के छात्रों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2026-27 तक इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से ऐसे 100 बीईओ की सूची जारी कर दी गई है। ऐसे बीईओ जो अपने ब्लाक में बेहतर कार्य कर रहे हैं, उनकी नेतृत्व क्षमता व कौशल को और तराशा जाएगा।
विशेषज्ञों की मदद से जल्द राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। अपने ब्लाक के विद्यालयों को निपुण बनाने के साथ-साथ यह बेहतर शैक्षिक सुधार के लिए ठोस कदम उठाएंगे। इन बीईओ की मदद से दूसरे ब्लाक के बीईओ को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसे विद्यालय जहां 80 प्रतिशत छात्र गणित व भाषा में दक्ष हैं, उन्हें निपुण विद्यालय घोषित किया जा रहा है।