इटौंजा,। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुम्हरावां की 16 छात्राओं की शनिवार शाम को राजमा चावल खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पेट दर्द, उल्टियां होने लगीं। स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को एंबुलेंस से रामसागर मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
- प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 1.42 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु चंद्रशेखर आजाद जी ने मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र, देखें
- 69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से
- BEO का तुगलकी फरमान: बच्चों की पुस्तके बीआरसी से प्रधानाध्यापक द्वारा न उठाने पर नोटिस जारी की और स्पष्टीकरण मांगा
- मनमानी : नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब
- ‘द उत्तर प्रदेश रिटायमेण्ट बेनिफिट्स रूल्स, 1961’ के नियम-6 के उप नियम-10 में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित
राजमा-चावल दिया गया था। भोजन के बाद अचानक पेट में दर्द होने लगा। वे उल्टियां करने लगीं। इनमें कक्षा आठ की शीतल, प्रियांशी, गरिमा, शांति, कक्षा सात की शालिनी, खुशी, गीता व अन्य छात्राएं हैं। इन्हें पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। सीएचसी इटौंजा के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि उल्टी की शिकायत थी। फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। छात्राओं ने राजमा-चावल के अलावा आयरन की टेबलेट ली थी। प्रधानाचार्या की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी प्रीति शुक्ला, एआरपी अनुराग राठौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी की हालत ठीक है। सारे बेड भरे होने से दो-दो छात्राएं एक-एक बेड पर लेटी हैं।