लखनऊ: दीपावली से पहले राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी वित्त विभाग ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश सरकार बोनस की घोषणा कर सकती है। राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा को सात हजार रुपये के दायरे में बांधा जाना तय माना जा रहा है। वहीं, महंगाई भत्ता पर केंद्र सरकार के निर्णय का
- स्कूल चलो अभियान स्लोगन , देखें
- एआरपी के लिए 97 का हुआ चयन, डायट में बुलावा
- वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, खाली पदों पर नियुक्ति न होने से कर्मचारी नाराज
- माध्यमिक के अधिकारियों-कर्मियों का होगा मेरिट आधारित तबादला
- टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग

इंतजार हो रहा है।
तय प्रक्रिया के तहत बोनस की पत्रावली तैयार करने के बाद वित्त विभाग सरकार की सहमति लेगा और इसके बाद ही आदेश जारी होगा। दीपावली से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी। वहीं, महंगाई भत्ता पर केंद्र सरकार के निर्णय का इंतजार हो रहा है। अनुमान है कि इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।