लखनऊ: दीपावली से पहले राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी वित्त विभाग ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश सरकार बोनस की घोषणा कर सकती है। राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा को सात हजार रुपये के दायरे में बांधा जाना तय माना जा रहा है। वहीं, महंगाई भत्ता पर केंद्र सरकार के निर्णय का
- DA rate from Jan2025 (56%)
- सहयोगी शिक्षक बन शिक्षामित्र से ठगी
- जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति के सम्बन्ध में मांगी गई जानकारी के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा ने दिया यह पत्र के माध्यम से जवाब, देखें क्या आया उत्तर और किस वजह से रुकी है पदोन्नति प्रक्रिया
- सावधान : Resarve Bank of India अंकित वाले जाली नोट बाजार में Circulate जारी, देखें कैसे पहचानेंगे ?
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
इंतजार हो रहा है।
तय प्रक्रिया के तहत बोनस की पत्रावली तैयार करने के बाद वित्त विभाग सरकार की सहमति लेगा और इसके बाद ही आदेश जारी होगा। दीपावली से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी। वहीं, महंगाई भत्ता पर केंद्र सरकार के निर्णय का इंतजार हो रहा है। अनुमान है कि इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।