प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) – 2024 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ अक्तूबर को पूरी हो गई। इसमें 2.95 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 10 अक्तूबर तक फीस जमा होगी।
डीएलएड के सत्र 2024-25 में आवेदन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने 18 सितंबर पोर्टल https://updeled.gov.in खोला था। अंतिम तिथि नौ अक्तूबर की शाम पांच बजे तक 2.95 लाख आवेदन आए हैं। आवेदन के बाद 10 अक्तूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। 12 अक्तूबर तक आवेदन का प्रिंट लिया जा सकता है।
- स्कूल चलो अभियान स्लोगन , देखें
- एआरपी के लिए 97 का हुआ चयन, डायट में बुलावा
- वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, खाली पदों पर नियुक्ति न होने से कर्मचारी नाराज
- माध्यमिक के अधिकारियों-कर्मियों का होगा मेरिट आधारित तबादला
- टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग
कोर्स के लिए सरकारी और निजी विद्यालयों में कुल 2.28 लाख सीटें हैं। आए हुए आवेदनों

में से मेरिट के आधार पर 67 डायट और करीब 2900 निजी विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। पीएनपी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डायट में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 10,200 रुपये और निजी विद्यालयों में प्रशिक्षण शुल्क 41,000 रुपये है।
16 अक्तूबर को मेरिट जारी होगी और से 17 से 30 अक्तूबर तक काउंसलिंग और विद्यालय आवंटन होगा।
10 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।