“APAAR” में दर्ज होगी कक्षा १ से १२ तक के बच्चों की शैक्षिक कुण्डली “वन नेशन वन स्टूडेण्ट आई०डी०” की परिकल्पना को साकार करते हुए कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में
अध्ययनरत् बच्चों की 12 अंको की यूनीक आई०डी० अपार (आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउण्ट रजिस्ट्री) आई०डी० तैयार करायी जा रही है। इस योजना से जनपद गोण्डा के लगभग 4800 परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, आई०सी०एस०ई०, सी०बी०एस०ई०, समाज कल्याण एवं मदरसा बोर्ड में पढ़ने वाले लगभग 08 लाख छात्र-छात्राएं आच्छादित होगें।
“अपार आई के लाभ एवं उपयोगिता”- “अपार” आई०डी० हेतु माता-पिता / वैद्य अभिभावक की सहमति अनिवार्य है। प्रत्येक छात्र-छात्रा के अकादमिक इतिहास का विवरण डिजिलॉकर में संरक्षित रहेगा यथा-शैक्षिक योग्यता प्राप्त ग्रेड, सर्टिफिकेट, विभिन्न संस्थाओं में बच्चों की उपलब्धि इत्यादि। बच्चों का केडेन्शियल विभिन्न संस्थाओं में स्थानान्तरणीय है। अपार आई०डी० शैक्षणिक एंव कैरियर में आजीवन उपयोगी है। बच्चों के शैक्षिक अभिलेखों यथा-अंकपत्रों, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्रों के खो जाने का डर नहीं रहा। ड्रॉप आउट बच्चों की ट्रैकिंग कर उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना आसान हो जायेगा। सरकार द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली लाभार्थीपरक योजनाओं में उपयोगी रहेगा।
यू-डायस पोर्टल पर दर्ज बच्चों के डाटा के आधार पर अपार आई०डी० का निर्माण होगा। यू-डायस के “स्टूडेण्ट मॉड्यूल” पर क्लिक करके संक्षिप्त विवरण भरते ही अपार आई०डी० तैयार हो जायेगी।
- म्यूच्यूअल पेअर खोजते समय ध्यान रखे
- कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित, देखें BSA सर का आदेश
- बेसिक शिक्षकों के अवकाश पर अफसर जल्दी मोहर नहीं लगाते, महानिदेशक के स्तर से स्क्रीनिंग में ज्यादातर बड़े शहर मिले फिसड्डी
- रिपोर्ट : शिक्षकों को छुट्टी देने में जौनपुर से पीछे रहा कन्नौज
- निलंबित अध्यापक ने खाते से निकाली एमडीएम राशि
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोण्डा द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में विशेष पी०टी०एम० आयोजित कर “अपार” की आवश्यकता एवं उपयोगिता को अभिभावकों से साझा करते हुए, सहमति पत्र भरवा कर यथाशीघ्र यू-डायस पोर्टल के माध्यम से “अपार” आई०डी० बनवाना सुनिश्चित करें। विद्यालय के प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक शत-प्रतिशत् बच्चों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर अंकित कर लें ताकि कोई भी बच्चा “अपार” आई०डी० से वंचित न रह जाए।
यू-डायस से सम्बन्धित किसी भी समस्या / सुझाव के लिए अपने विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक एम०आई०एस० समन्वयक / कम्प्यूटर ऑपरेटर से कार्यालय अवधि में सम्पर्क कर सकते हैं। यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय पंजीकृत नहीं होने पर विद्यालय की मान्यता प्रत्यारण नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। सर्व साधारण को सुझाव दिया जाता है कि बिना यू-डायस कोड प्राप्त विद्यालयों में अपने पाल्यों का प्रवेश कदापि न कराये