प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा- 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। स्टाफ नर्स के 180 पदों के मुकाबले कुल 97 अभ्यर्थियों को ही सफल घोषित किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के बीच अब कोई स्पर्धा नहीं रह गई है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2020/09/images-10.jpeg)
- 31/03/2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों/ कर्मचारियों के वेतन से काटी गई सामूहिक बीमा योजना प्रीमियम की धनराशी के वापसी के सन्दर्भ में।
- Primary ka master: प्रमोशन में टीईटी मामले में सुप्रीम कोर्ट अपडेट, अगले गुरुवार को पुनः सुनवाई होगी – जानिए आज क्या हुआ
- 29334 शिक्षक भर्ती कोर्ट आर्डर विशेष by हिमांशु
- आठवें वेतन आयोग पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बीएनएस द्वारा शासन ने मांगे सुझाव
- पानी की बोतल में पीता था शराब सहायक अध्यापक निलंबित
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल केवल दो फीसदी अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। स्टाफ नर्स आयुर्वेद प्रारंभिक परीक्षा आठ सितंबर 2024 को लखनऊ के 20 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसके लिए 9387 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4248 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने बुधवार
को जो परिणाम घोषित किया, वह चौंकाने वाला है।
स्टाफ नर्स के 180 पदों में से महिला वर्ग के 162 पदों के मुकाबले 89 अभ्यर्थियों और पुरुष वर्ग के 18 पदों के मुकाबले आठ अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार न्यूनतम अर्हता अंक धारित करने वाले अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल 98 फीसदी अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक भी प्राप्त नहीं कर सके। सचिव के अनुसार परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा का परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल विभन्नि याचिकाओं पर पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।