महोदय, समर्पित करण में अवगत कराना है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के पत्रांक / बेधडाप०/4315/2024-25 दिनांक 19.06.2024 के अनुपालन में जिन शिक्षकों/शिक्षिकाओं को अन्र्त्तजनपदीय स्थानानारण के फलस्वरूप जनपद बस्ती से कार्यमुक्त किया जा चुका है, उन सभी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का डी०ए० (46 प्रतिशत् से 50 प्रतिशत्) का भुगतान जनपद बस्ती से नही किया गया है एवं न ही किया जाएगा। अतः उक्त के सन्दर्भ में नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करे।

- शिक्षा मंत्री से मिले जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
- संसद की शिकायत पर 13 बीईओ का वेतन रोका ….
- Primary ka master: निरीक्षण के दौरान गायब रहे दो सहायक अध्यापक और सात शिक्षामित्रों का वेतन रोका
- मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे परीक्षकों को साक्ष्य सहित बताना होगा कारण
- परस्पर तबादले : 30 से अधिक जिलों में नहीं हुआ सत्यापन