महोदय, समर्पित करण में अवगत कराना है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के पत्रांक / बेधडाप०/4315/2024-25 दिनांक 19.06.2024 के अनुपालन में जिन शिक्षकों/शिक्षिकाओं को अन्र्त्तजनपदीय स्थानानारण के फलस्वरूप जनपद बस्ती से कार्यमुक्त किया जा चुका है, उन सभी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का डी०ए० (46 प्रतिशत् से 50 प्रतिशत्) का भुगतान जनपद बस्ती से नही किया गया है एवं न ही किया जाएगा। अतः उक्त के सन्दर्भ में नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करे।

- म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल FAQ: कुछ प्रश्न व उनके जवाब
- यूपी की साक्षरता दर 73% के करीब पहुंची
- UP : प्रदेश में स्कूल खोलना अब और आसान होगा
- रजिस्ट्रार के 75 % पद पदोन्नति से भरे जाएंगे
- जजों की नियुक्ति में नियमों का पालन नहीं कर रहे हाईकोर्ट