प्रतापगढ़। इंटर कॉलेजों के 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों का नामांकन विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। विद्यार्थी स्वयं वेबसाइट पर नाम, अभिभावक का नाम और अभिलेखों की त्रुटियों को प्रधानाचार्य के स्तर से ठीक भी करा सकेंगे।
विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के नाम, अभिभावक का नाम, अभिलेख या चालान की कॉपी और प्रमाणपत्र अपलोड करने में त्रुटि रह जाती थी। बाद में अभिलेखों में बदलाव के लिए विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर बोर्ड कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ता था।
अब तक माध्यमिक शिक्षा परिषद
- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक
- UP Board Exam 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का कार्यक्रम हुआ जरी , देखें टाइम टेबल
- महाकुंभ के कारण हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मार्च में
- UP BOARD: अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको को परिषद की वेबसाईट पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में।
- अब विद्यार्थी स्वयं त्रुटियों में करवा सकेंगे संशोधन
9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की नामावली वेबसाइट पर होगी अपलोड
की ओर से प्रधानाचार्य को सूची भेजकर त्रुटि सही कराई जाती है, लेकिन अब विद्यार्थी स्वयं नामावली की जांच कर संशोधन करा सकेंगे। इसके लिए परिषद की ओर से विद्यार्थियों के पंजीकरण की नामावली वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसमें कोई त्रुटि होने पर विद्यार्थी प्रधानाचार्य के माध्यम से ठीक करा सकेंगे।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि शासन स्तर से नामावली वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी